Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

रुद्रपुर में जिलाधिकारी की सख्त कार्रवाई की चेतावनी: अमृत योजना के तहत पेयजल और एसटीपी परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अमृत योजना के कार्यो की समीक्षा करते हुए पेयजल योजना व एसटीपी कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम काशीपुर व अधिशासी अभियंता यांत्रिकी पेयजल निगम खण्ड हल्द्वानी का स्पष्टिकरण लेने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को देते हुए कहा कि दोनो का संतोषजनक जबाव न देने पर प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही की जाये।

अमृत योजना प्रथम के अन्तर्गत नगर निगम रूद्रपुर में 5 योजनाओं में से 03 योजनाए पूर्ण कर हो गयी है जबकि 02 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। इसी तरह काशीपुर नगर निगम में 06 पेयजल योजनाओं में से 05 योजनाएं पूर्ण कर ली गयी है जबकि 01 योजना का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने अभी तक 03 योजना कार्य पूर्ण न किये जाने पर नारजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता पेयजल निगम व अधिशासी अभियंता यांत्रिकी खण्ड को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही सभी घरो में पेयजल संयोजन कराने के निर्देश भी दिये।

अधिशासी अभियंता पेयजल निगम खटीमा ने बताया कि अमृत योजना द्वितीय के अन्तर्गत नगर पंचायत शक्तिगढ़ में शक्तिगढ़ पेयजल पुर्नगठन कार्य 72 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य माह जुलाई तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी तरह अमृत योजना द्वितीय के अन्तर्गत नगर पंचायत नानकमत्ता का टेण्डर कर लिया गया, माह जुलाई से कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

एसटीपी कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता पेयजल निगम व यांत्रिकी खण्ड ने बताया कि 09 एसटीपीे कार्यो में से 07 पूर्ण कर लिये गये है, 02 एसटीपी सितारगंज व हेमपुर स्माईल काशीपुर कार्य प्रगति पर है। जिस पर जिलाधिकारी ने दोनो एसटीपी कार्यो में गति लाते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। पीएम जनमन योजना के अन्तर्गत सभी घरो में पेयजल संयोजन शीघ्र कराने के भी निर्देश दिये

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम काशीपुर शिवम द्विवेदी, रूद्रपुर सुनील जोशी, खटीमा पीएन चौधरी, जल संस्थान तरूण शर्मा, अधिशासी अभियंता यांत्रिकी पेयजल निगम खण्ड हल्द्वानी सुधीर कुमार, सहायक नगर आयुक्त काशीपुर कमल सिंह मेहता आदि मौजूद थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!