Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: काठगोदाम और लालकुआं में 7 इनामी अपराधी गिरफ्तार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम – SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में इनामी एवं वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत काठगोदाम व लालकुआं पुलिस टीमों ने  सफलता प्राप्त करते हुए कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

काठगोदाम पुलिस की कार्यवाही-

थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंटों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया:

फौ. वा. सं. 39/2024 धारा 8/21 NDPS Act अभियुक्त अभिजीत कुमार पुत्र अजय कुमार, निवासी सुल्तान नगरी, गोलापार काठगोदाम

फौ. वा. सं. 116/2025, NDPS Act अभियुक्त समीर पुत्र मेहबूब, निवासी देवल तल्ला, गोलापार

फौ. वा. सं. 6222/2021, धारा 323/452 IPC अभियुक्ता गीता देवी पत्नी बहादुर राम, निवासी चौपला चौराहा, दमुवाढूंगा

फौ. वा. सं. 6222/2021, धारा 323/452 IPC अभियुक्ता सुनीता देवी पत्नी हरिशंकर, निवासी चौपला चौराहा, दमुवाढूंगा

फौ. वा. सं. 6222/2021 धारा 323/452 IPC अभियुक्त हरिशंकर पुत्र बहादुर राम, निवासी चौपला चौराहा, दमुवाढूंगा

गिरफ्तारी स्थल- गोलापार व दमुवाढूंगा क्षेत्र

गिरफ्तारी टीम-

* अपर उप निरीक्षक बीना दोसाद

* अपर उप निरीक्षक केदार राणा

* कांस्टेबल भानु प्रताप

* कांस्टेबल अशोक रावत

* कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह

कोतवाली लालकुआं पुलिस की कार्यवाही

प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में माननीय न्यायालय नैनीताल व हल्द्वानी द्वारा जारी वारंटों के अनुपालन में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

फौ. वा. सं. 303/2024, धारा 125(3) दं.प्र.सं., फौ. वा. सं. 504/2022, धारा 125(3) दं.प्र.सं. *अभियुक्त मोहित खोलिया पुत्र स्व. श्री घनानंद खोलिया, निवासी डुंगरपुर, हल्दूचौड़, थाना लालकुआं

केस क्राइम नं. 1795/2024, धारा 60 आबकारी अधिनियम अभियुक्त  गौरव आर्या उर्फ गोरा पुत्र राजू आर्या, निवासी बेरीपड़ाव, गौला गेट, हल्दूचौड़, उम्र 19 वर्ष

गिरफ्तारी स्थल हल्दूचौड़ क्षेत्र

गिरफ्तारी टीम:

* उप निरीक्षक शंकर नयाल

* कांस्टेबल गुरमेज सिंह

* कांस्टेबल कुवेर

* कांस्टेबल मनीष कुमार

और पढ़ें

error: Content is protected !!