सर्व समाज एकता समिति ने अंधारी पंचायत में गठित की शिक्षा एवं प्रशिक्षण समिति, समाज में समरसता की दिशा में अहम कदम….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

सर्व समाज एकता समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष तनसीर खान व भारतीय किसान यूनियन कृषि शक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष तनसीर खान अल्प संख्यक गौरव सोम युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष फरियाद भाई प्रदेश अध्यक्ष अल्प संख्यक सर्व समाज एकता समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारती यूनियन कृषि शक्ति जिला सहारनपुर में कस्बा ननौता में ननौता बिजली घर एसडीओ से भाई  फैसल के घर के ऊपर  बिजली के तार को लेकर एसडीओ साहब से बातचीत की गई और एसडीओ साहब भारतीय किसान यूनियन कृषि शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा उन तारों से कोई भी दुर्घटना हो सकती है

कोई भी समस्या पैदा हो सकती है आपसे निवेदन है की आप जल्द से जल्द तार हटाने की  कृपया करें भारतीय किसान यूनियन कृषि शक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने ननौता बिजली घर एसडीओ साहब से कहा अगर एक हफ्ते के अंदर फैसल भाई के घर के ऊपर से अगर आप एक हफ्ते में उन तारों की समस्या हल नहीं हुई तो भारत किसान यूनियन कृषि शक्ति ननौता बिजली घर में धरना देने का काम करेंगे जब तक समस्या हल नहीं होगा तब तक भारतीय किसान यूनियन कृषि शक्ति धरना बराबर चलता रहेगा जय

और पढ़ें

error: Content is protected !!