Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

भूरारानी वासियों को अमृत योजना के अंतर्गत शीघ्र मिलेगा स्वच्छ पेयजल….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – महापौर विकास शर्मा ने भूरारानी क्षेत्र में अमृत योजना के अंतर्गत बनाये गये ओवर हैड टैंक का जल निगम, जल संस्थान एवं नगर निगम के अधिकारियों की टीम के निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को ओवरहैड टैंक से जल्द पेयजल सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिये। महापोर विकास शर्मा गुरूवार को अमृत योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए  भूरारानी पहुंचे। उन्होंने बंद पड़े ओवर हैड टैंक का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से योजना की प्रगति से सम्बधित जानकारी ली।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि अमृत योजना के तहत पेयजल योजना के कार्य लगभग पूरे हो गये हैं। महापौर ने भूरारानी स्थित ओवर हैड टैंक से जल्द पेयजल सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिये। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि सप्लाई शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, एक सप्ताह के भीतर घरों में पेयजल सप्लाई शुरू हो जायेगी। महापौर ने शहर के अन्य इलाकों में भी अमृत योजना से सम्बंधित कार्यों की जानकारी ली और कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। महापौर ने कहा कि अमृत योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत शहर के एक बड़े हिस्से को पेयजल आपूर्ति की जानी है। इस योजना का काम अब अंतिम चरण में है। कई बस्तियों में पेयजल लाईनें बिछाई जा चुकी है और ओवर हैड टैंकों का निर्माण भी हो चुका है।

पेयजल योजना जल संस्थान को हस्तांतरित नहीं हो पा रही थी, जिसके कारण इसमें कुछ विलंब हो रहा था। इसे हस्तांतरित करने के लिए वह स्वयं प्रयास कर रहे थे। इसको लेकर पिछले दिनों डीएम से भी बात हुई थी और कार्यदारी संस्था के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गयी थी। जिसके सार्थक परिणाम सामने आये है,  अब योजना जल संस्थान को हस्तांतरित करने की कार्रवाई तेज हो गयी है। भूरारानी में दो चार दिन में ही पेयजल सप्लाई शुरू हो जायेगी जबकि शहर की कई अन्य बस्तियों में भी शीघ्र अमृत योजना के तहत स्वच्छ जल जल्द सप्लाई किया जायेगा। इस दौरान महापौर के साथ अधिशासी अभियंता तरूण शर्मा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, हिमांशु शुक्ला,सुनील ठुकराल, पारस चुघ, भोला साहनी,चन्द्रप्रकाश चुघ,अक्षित छाबड़ा आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!