रुद्रपुर – (शादाब हुसैन) रुद्रपुर खेड़ा निवासी वसीम पुत्र खलील वार्ड नंबर 13 ने घरेलू क्लेश के चलते फांसी पर झूल कर अपनी जान दे दी |सूत्रों के हवाले से पता लगा है के वसीम खेड़ा निवासी जो टेंट का कारोबारी था उसने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर अपनी जान दे जैसे ही पुलिस को युवक की फांसी लगाने की सूचना मिली मौके पर रामपुरा चौकी इंचार्ज अनिल जोशी और जितेंद्र खत्री मौके पर पहुंच गए पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर जानकारी जुटाई युवक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ सुसाइड नोट मैं लिखा था कि आप मुझे बहुत प्रताड़ित करती हैं आप खुश रहना मैं आपको छोड़कर जा रहा हूं कोई गिला शिकवा नहीं , कोई भी शिकायत अब मैं तुमसे नहीं करूंगा इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी पत्नी बेबी के मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर वसीम ने फांसी लगाई है बाकी पुलिस का कहना है के जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी |

Skip to content











