Breaking News

दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज, भाजपा विधायक दल की बैठक….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली- दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा होगी। इस बीच, भाजपा नेता विनोद तावड़े, तरुण चुघ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात की। भाजपा नेताओं के अनुसार, यह बैठक शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित अतिथियों की जानकारी देने के उद्देश्य से हुई।

सूत्रों के अनुसार, नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने 48 नवनिर्वाचित विधायकों में से कुछ प्रमुख नामों पर विचार किया है, जिन्हें मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर पदों की जिम्मेदारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पद पर अंतिम निर्णय लेंगे।

भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा से इनकार किया है। लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा ने स्पष्ट किया कि भाजपा में मुख्यमंत्री या विधायक दल के नेता का चयन पार्टी की बैठक में होता है और इसमें किसी प्रकार की होड़ नहीं है।

नई सरकार के एजेंडे में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, यमुना नदी की सफाई, आयुष्मान भारत योजना का कार्यान्वयन और वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस कार्ययोजना शामिल है। भाजपा विधायकों ने आश्वासन दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे के अनुसार, दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लागू की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है, इसलिए नई सरकार को इससे पहले कार्यभार संभालना होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!