Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज, भाजपा विधायक दल की बैठक….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली- दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा होगी। इस बीच, भाजपा नेता विनोद तावड़े, तरुण चुघ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात की। भाजपा नेताओं के अनुसार, यह बैठक शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित अतिथियों की जानकारी देने के उद्देश्य से हुई।

सूत्रों के अनुसार, नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने 48 नवनिर्वाचित विधायकों में से कुछ प्रमुख नामों पर विचार किया है, जिन्हें मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर पदों की जिम्मेदारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पद पर अंतिम निर्णय लेंगे।

भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा से इनकार किया है। लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा ने स्पष्ट किया कि भाजपा में मुख्यमंत्री या विधायक दल के नेता का चयन पार्टी की बैठक में होता है और इसमें किसी प्रकार की होड़ नहीं है।

नई सरकार के एजेंडे में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, यमुना नदी की सफाई, आयुष्मान भारत योजना का कार्यान्वयन और वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस कार्ययोजना शामिल है। भाजपा विधायकों ने आश्वासन दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे के अनुसार, दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लागू की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है, इसलिए नई सरकार को इससे पहले कार्यभार संभालना होगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!