Breaking News

सफाई कर्मचारी संघ ने मेयर और पार्षदों का किया अभिनंदन…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक के मौके पर देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ ने नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा और सभी पार्षदों का अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया। इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ की ओर से मेयर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कमचारियों ने मेयर के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी जिनका मेयर ने शासन स्तर से निराकरण कराने का आश्वासन दिया। बोर्ड की बैठक सम्पन्न होने के बाद देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महापौर विकास शर्मा को बड़ी माला पहनाने के साथ ही शॉल पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया साथ ही उन्हें सम्मान स्वरूप भगवान वाल्मीकि जी और बाबा साहब डा. अंबेडकर जी की प्रतिमा भेंट की।

 

इसके अलावा सभी पार्षदों को शॉल ओढ़ाकर ओर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।  इस दौरान कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने मेयर के 200 नये कर्मचारियों की भर्ती करने, कर्मचारियों को सरकारी आवास की सुविधा देने, सफाई सुपरवाईजरों को प्रतिमाह मिलने वाला तेल का खर्च 400 से बढ़ाकर 1000 करने संविदा कर्मियों को स्थाई नियुक्ति प्रदान करने और आउटसोर्स कर्मियों का दैनिक मानदेय पांच सौ से बढ़ाकर आठ सौ रूपये करने की प्रमुख मांगे रखीं जिस पर मेयर विकास शर्मा सुपरवाईजरों को दिया जाने वाला तेल का खर्च जल्द बढ़ाने की मंच से ही घोषणा की। साथ ही अन्य सभी मांगों को लेकर शासन स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया।  इस दौरान मेयर विकास शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारी नगर निगम की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, उनके बिना शहर का विकास संभव नहीं।

 

उन्होंने  कहा कि हम सब एक परिवार के रूप में काम कर रहे हैं। सभी का प्रयास शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना होना चाहिए। सभी अपनी अपनी जिम्मेवारी को ठीक से निभायेंगे तो निश्चित ही रूद्रपुर शहर स्मार्ट शहर के रूप में जल्द परिवर्तित होगा। इस अवसर पर उत्तराखण्ड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश राजौरिया, महामंत्री सोनू मुल्तानी, जिला सचिव सुनील, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण चौहान, जिला उपाध्यक्ष रंजीत, अजय, गोविंदा, विक्की, अंकित, मनेाज, सन्नी, मुकेश, जिया लाल, विलियम, कालीचरण, मंगत राम, राजपाल, विजया, कीर्ता, विमला, प्रकाश देवी, मुन्नी देवी सहित तमाम पर्यावरण मित्र मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!