Breaking News

रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल….

तीनपानी क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार की भिड़त, दो की मौत…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- आज तड़के हल्द्वानी से निकलने वाले बरेली रोड स्थित तीनपानी क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार की भिड़त अज्ञात वाहन से हो गई। हादसे में बागेश्वर के रहने वाले  दो स्विफ्ट सवार युवकों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बी हुई है। इधर मिली जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस चौकी पर पुलिस को बरेली रोड से हल्द्वानी की ओर आ रहे एक ट्रक चालक ने हादसे के बारे में जानकारी दी। उसने बताया कि ​एक स्विफ्ट कार  UK02A-9035 का किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई है, जिसमें कुछ व्यक्ति फंसे हुए दिख रहे हैं।  इस जानकारी पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि कार में तीन व्यक्ति फंसे हुए हैं।

 पुलिस ने तुरंत दमकल विभाग को मौके पर बुलाया। फायरकर्मियों ने गैस कटर के माध्यम से गाड़ी को काटकर काटकर तीनों व्यक्तियों को कार से बाहर निकाला। कार से निकाले गए व्यक्तियों की पहचान बागेश्वर के छाती उडेरा निवासी  संजीव कुमार चौबे,  बागेश्वर के ही बिलौना गांव निवासी गौरव जोशी व हिमांशु कुमार के रूप में हुई। उन्हें बाहर निकाल कर तुरंत 108 की मदद से सुशीला तिवारी हास्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने संजीव व गौरव को मृत घोषित कर दिया। हिमांशु कुमार का सुशीला तिवारी हास्पिटल में उपचार चल रहा है। जिसकी सूचना उनके उनके परिजनों को दी गई। वे भी कुछ देर में बागेश्वर से हल्द्वानी पहुंच गए। मृतकों को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!