कालाढूंगी (शेर अफगन (बब्बन) उत्तराखंड ख़बरनामा
भावना सती
कालाढूंगी (शेर अफगन (बब्बन) – निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। कई दिग्गज अपनी किस्मत मेयर, निकाय और नगर पालिका परिषद के चुनाव में अपना रहे हैं। चुनावी हलचल तेजी के साथ अपने पूरे चरम पर है,बात करेंगे कालाढूंगी के चुनावी संग्राम की तो कांग्रेस ने भावना सती को अपने प्रत्याशी के रूप में चुनावी मदन में उतारा है आपको बता दें भावना सती पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीप चंद्र सती की पत्नी है काग्रेस ने महिला प्रत्याशी भावना सती पर भरोसा जताया है।
रेखा कत्यूरा
तो रेखा कत्यूरा निर्दलीय प्रत्याशी है रेखा भारतीय जनता पार्टी से बागी निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा की पत्नी है। साल 2013 में निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने निर्दलीय प्रत्याशी रूप में जीत दर्ज़ करा कर सब को हेरान कर दिया तो वही 2018 भाजपा ने पुष्कर कत्यूरा पर भरोसा जताया और पुष्कर कत्यूरा ने भरोसे को कयाम रखते साल 2018 में विपक्षियों पर भारी पड़े और भारी जीत दर्ज़ की, अब 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने कविता वालिया को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वही पुष्कर कत्यूरा ने अपनी पत्नी रेखा कत्यूरा को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मदन में उतरा है।
कविता वालिया
वही भारतीय जनता पार्टी ने कविता वालिया को अपना प्रत्याशी बनाया है,कविता वालिया भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता के साथ साथ कालाढूंगी वार्ड नंबर दो से निवर्तमान सभासद भी है।
रिहाना परवीन
वही कांग्रस से टिकिट न मिलने पर अलि हुसैन ने भी कांग्रेस से बगावत कर अपनी पत्नी रिहाना परवीन को बहुजन समाज पार्टी से मेदन में उतार दिया है।