पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना,यातायात प्रभारियों को दिन रात सघन चेकिंग कर विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले व ओवर लोडेड वाहन चलाकों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।
जिसके क्रम में समस्त थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दिन व रात्रि में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, ओवर लोडिंग तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस की कड़ी कार्यवाही अनवरत जारी है।


Skip to content











