Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान  मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर 4 कन्याओं का विवाह हुआ तड़ियाल चौक स्थित निधिबन  बैंकट हाॅल में आयोजित उक्त विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ वर- वधु के जयमाल के साथ व भारत विकास परिषद् के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अनिल माहेश्वरी के  आर्शीबचन के साथ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर भारत विकास परिषद्  समाज को प्रेरणा देने का कार्य कर रहा है।

 

भारत विकास परिषद् बिना किसी प्रचार- प्रसार एवं एक सरल तरीके से कार्यक्रम आयोजित करता है समारोह की जानकारी देते हुए संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर आयु○बीना कुमारी संग चि○ सुरेश,आयु○शिवानी संग चि○ सोहन लाल,आयु○ मोनिका संग चि○ मनदीप, आयु ○ अंशिका नेगी संग चि○ विनय पंथवाल का विवाह वैदिक मंत्रो के साथ पूर्ण हिन्दू रीति – रिवाज से  पं○ जानकी प्रसाद द्विवेदी जी के सान्निध्य मे सम्पन्न हुआ ।उन्होंने  बताया कि  परिषद् की ओर से सभी वर वधू को सभी जीवनोपयोगी वस्तुए जैसे दीवान, बिस्तर, बर्तन फर्नीचर, कपड़े व कानो के कुण्डल,मंगलसूत्र एवं पाजेब इत्यादि सामग्री भेंट स्वरूप दी गई ।

 

सभी विवाहो का खर्चा परिषद् ने जनसहयोग से स्वयं वहन किया । सम्पूर्ण मांगलिक कार्यक्रम के अन्त मे फेरो के उपरान्त कन्याओं की विदाई की गयी । उन्होने बताया कि परिषद् द्वारा अब तक 60  कन्या विवाह किये जा चुके है । समारोह का संचालन तोताराम पांथरी ने किया इस अवसर पर विषेश सहयोगी चन्द्र प्रकाश शर्मा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र अंथवाल,पूर्व केबिनेट मन्त्री सुरेंद्र सिंह नेगी, निवर्तमान महापौर श्रीमती हेमलता नेगी,प्रान्तीय महिला संयोजिका मीनाक्षी शर्मा,  अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने विचार व्यक्त किये

 

इस अवसर पर अध्यक्ष  श्याम सुंदरअग्रवाल,सचिव प्रदीप अग्रवाल,कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन सिंह रावत,संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल,सह संयोजक राजेन्द्र जखमोला, महिला संयोजिका निधि गुप्ता,गोपाल बंसल,सेवकराम मानुजा, सुभाष नैथानी, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राजदीप माहेश्वरी , सुनील गुप्ता, श्रीकृष्ण सिंघानिया, राधेश्याम शर्मा, मिनाक्षी शर्मा ,राकेश ऐरन, संजय अग्रवाल ,मोहन सिंह रावत,रमेश सिंघल,राकेश मित्तल ,अवधेश अग्रवाल ,दीपक कपटियाल, मनोज नैथानी,गोपाल कुकरेती,अनूप बड़थ्वाल ,सुनीता अग्रवाल,रीता जखमोला, मंजू बड़थ्वाल, संजय अग्रवाल, सुनीता ऐरन , राजकमल माहेश्वरी, बीना मित्तल इत्यादि उपस्थित थे ।

और पढ़ें

error: Content is protected !!