पौड़ी- लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के उपबंधों के अनुसरण में जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल डॉ० आशीष चौहान ने मतदान केंद्रों की सूची के प्रकाशन का नोटिस जारी करते हुए कहा है, कि निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन से संसदीय / विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान क्षेत्रों के लिए
संलग्न सूची में विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रों या प्रत्येक के सामने उल्लिखित मतदाताओं के समूहों के लिए उपबंध करता हूँ। विधान सभा क्षेत्रवार तैयार मतदेय स्थल सूचियाँ अनुलग्नक IV में तैयार कर विवरण वेबसाईट जिला निर्वाचन अधिकारी की वैबसाइट pauri.nic.in में अपलोड किया गया है।


Skip to content











