Breaking News

ईद उल अजहा के त्यौहार को लेकर की गई शांति समिति की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – (शादाब हुसैन ) केला खेड़ा थाने में हुई ईद उल अजहा के त्यौहार को लेकर बैठक | केला खेड़ा के गणमान्य व्यक्ति के साथ थाने में सीओ व उप जिलाधिकारी ने शांति समिति की बैठक कर सभी से ईद उल अजहा को भाईचारा के साथ मनाए जाने की अपील की | उप जिलाधिकारी बाजपुर विवेक प्रकाश ने कहा की  त्यौहार में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना होने दें बकरा ईद पर नमाज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा करें | वही सब लोग पानी की पूरी व्यवस्था रखें और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए त्यौहार मनाएं | सीओ बाजपुर वंदना वर्मा ने लोगों से खुले में पशुओं की कुर्बानी न करने की अपील करते हुए कहा कि खुले में पशुओं को ना काटा जाए और उन्हें पर्दे में ही रखें ताकि किसी को परेशानी ना हो | सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने पर सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने की मांग की | इस पर चेयरमैन हामिद अली ने सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से कराने का विश्वास दिलाया अमन कमेटी में उपस्थित लोग अकरम पठान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे|

और पढ़ें

error: Content is protected !!