Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

कोटद्वार (गढ़वाल) के बी.एड. विभाग में किया गया फेट (व्यंजन) उत्सव गतिविधि का आयोजन……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार (गढ़वाल) के बी.एड. विभाग में आज दिनांक 12-01-2024 को बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा प्रातः 1 बजे, सांस्कृतिक फेट (व्यंजन) उत्सव गतिविधि का आयोजन किया गया। गतिविधि के अंतर्गत बी.एड. प्रशिक्षुओं को पांच ग्रुप में विभक्त किया गया था। यह कार्यक्रम बी.एड. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर.एस. चौहान के दिशा निर्देशन में हुआ।

 

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पॅवार उपस्थित रही। विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े हुए अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों को तैयार कर कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया। सभी के प्रयासों को प्राचार्य महोदया, निरीक्षण मंडल और सभी बी.एड. विभाग के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकागणों ने खुब सरहाया और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद भी लिया। प्राचार्य महोदया ने,  देश की संस्कृति,

 

सभ्यता और परंपरा को बढ़ाने की दिशा में बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए इस आयोजन को सराहनीय कार्य बताते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं सम्प्रेषित की। बी.एड. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर एस चौहान ने भी सभी के सामूहिक प्रयास और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी बी.एड. प्रशिक्षुओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में बी.एड. विभाग के प्राध्यापक/प्राध्यापिका प्रोफेसर विक्रम चंद्र शाह, डॉ. सुशील चन्द्र बहुगुणा,

 

डॉ सुषमा थलेड़ी और डॉ. हितेंद्र कुमार बिश्नोई तथा इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. जुनिस कुमार भी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डाॅ. सरिता चौहान तथा बी.एड. विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर सुनीता नौटियाल उपस्थित थी

और पढ़ें

error: Content is protected !!