Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

मेडिकल कॉलेज में 74 डॉक्टरों की भर्ती की तैयारी…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-  राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है, इसे दूर करने के लिए 25 जनवरी को इंटरव्यू होंगे। मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस और पीजी कोर्स संचालित होता है। मेडिकल छात्रों को पढ़ाने और अस्पताल में आने वाले रोगियों के इलाज के लिए डॉक्टरों की कमी है। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इसके अलावा फोरेंसिक की तीन पीजी सीटों पर संकट उत्पन्न हो गय।

 

साथ ही सर्जरी विभाग में पीजी की एक सीट कम हो गई है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से डॉक्टरों की भर्ती की योजना बनाई है। इसके तहत विभिन्न विभागों में आठ प्रोफेसर, 31 एसोसिएट प्रोफेसर और 35 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जानी है। मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी कहते हैं कि डॉक्टरों की कमी है, इसके लिए इंटरव्यू रखे गए हैं। संविदा के आधार पर भर्ती होगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!