Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

एक्शन में नजर आये विधायक शिव अरोरा, वन विभाग की टीम के साथ रात में ही पिंजरा लेकर पहुँचे सुन्दरपुर…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- गांव सुंदरपुर में तेन्दुए की दस्तक के बाद से एक्शन में दिखे विधायक शिव अरोरा आज रात्रि में स्वयं वन विभाग की टीम के  साथ रुद्रपुर से पिजरा लेकर गांववासियों के बीच पहुँचे , तो वही मौके पर पिजरा लगाने से गांववासियों में  थोड़ा राहत महसूस करते हुए उसको पकड़े जाने की उम्मीद जगी ,

 

वही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से पिजरे की परमिशन लेना एक लंबी प्रक्रिया है लेकिन कल से वह स्वयं ही वन मंत्री सुबोध उनियाल से लेकर वन विभाग के आला अधिकारियों को लगातार संपर्क बनाये हुए थे तो वही विधायक की सतर्कता के चलते वन विभाग ने आज रात तेंदुए के लगातार एक ही जगह दिखाये दीये जाने वाले क्षेत्र ने पिजरा लगा दिया है और उम्मीद की जा रही है

 

कि जल्द तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया जायेगा वही वन विभाग की टीम भी आज रात पूरी नजर बनाये हुए हैं ओर टुकड़ियों में वह अलग अलग गश्त कर तेंदुए के हलचल पर नजर रखेगी। वही विधायक शिव अरोरा ने गांववासियों से अपील की वह सावधानी बरतें ओर पिजरे वाली जगह के आस पास न जाये जिससे उसको पकड़ने में आसानी हो साथ हो, विधायक शिव अरोरा ने कहा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है

 

कि वहाँ की जनता की सुरक्षा और सुरक्षा के लिये जो भी प्रयास है वो लगातार किये जा रहे हैं और तेंदुए को बिना नुकसान पहुँचे , उसका रेस्क्यू हो यह भी प्राथमिकता है इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, जगदीश विश्वास, सुब्रत एव वन विभाग की टीम मौजूद रही।

और पढ़ें

error: Content is protected !!