नैनीताल- माननीय कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल,प्रोफेसर डीएस रावत ने 18वें दीक्षांत समारोह की तैयारी का निरीक्षण किया। प्रोफेसर रावत ने दोपहर बाद 3.30पर ए एन सिंह सभागार पहुंचकर दीक्षांत समारोह के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा इसकी सफलता के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।
उन्होंने विभिन्न दीक्षांत समारोह के अपने अनुभवों को साझा करते हुए इस दीक्षांत समारोह की सफलता के लिए कोई भी कसर न छोड़ने के निर्देश दिए। प्रोफेसर डीएस रावत, प्रो.संजय पंत डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल ,श्री दिनेश चन्द्रा कुलसचिव कुमाऊं विश्विविद्यालय नैनीताल ,

प्रो.ललित तिवारी, डॉ. महेंद्र राणा,परीक्षा नियंत्रक, कुमाऊं विश्विविद्यालय नैनीताल, डॉ. विजय कुमार ,डॉ गगनदीप होठी ,डॉ. अशोक कुमार, श्री अतुल आर्या अभियंता डी एस बी परिसर नैनीताल, श्री जोशी,श्री नंदा बल्लभ पालीवाल, श्री रितेश कुमार,इत्यादि उपस्थित रहे।

Skip to content











