देहरादून- देहरादून के तुनवाला क्षेत्र में रहने वाली रितु भरतवाण समाजसेवी के क्षेत्र मे नये साल की शुरुआत करते हुए आज सुबह एक भाई एक एड्रेस को लेकर सुबह 6:00 बजे से परेशान था 11:00 हमारी कोलोनी में भटक रहा था पर उसे एड्रेस नही मिला फिर वह भाई रितु भरतवाण से मिला और उसने मुझसे बात की और अपनी परेशानी बताई फिर मैंने उसे पानी पिलाया और अपने हिस्से का ब्रेकफास्ट खिलाया
इस प्रकार से मैने उस भाई की थकान और भूख दोनो मिट चुकि थी, और इस के बाद मैने उस भाई को रास्ता बताया और वह उस रास्त पर चला गया। रितु भरतवाण जरूरतमंद भूखे लोगों को कभी-कभी भोजन भी करती हैं।अगर कहीं से आर्थिक सपोर्ट मिले तो इस काम को वह बड़े स्तर पर करना चाहती हैं।और ये काम वह लोग के दिखावे लिए नहीं बल्कि अपनी आत्म संतुष्टि के लिए यह छोटी सी जन सेवा करती रहती हैं और करती रहेगी ।


Skip to content











