Breaking News

कोटद्वार के सुंदर भविष्य के लिए एक जुट होकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति का करना होगा सहयोग…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- पूर्व संघर्ष समिति कोटद्वार को महर्षि  कण्व संस्कृति कला दुर्गापुर (भाबर) के द्वारा रामलीला में आमंत्रित किया गया  जिसमे  समिति की ओर से सतीश जोशी, बलबीर सिंह, भारत सिंह नेगी, गोपाल, प्रेम सिंह, मधुसूदन , सैन सिंह, अनसुया प्रसाद सेमवाल, राजेंद्र सिंह  और डोबरियाल आदि सम्मालित हुए।

 

पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के द्वारा दुर्गापुर रामलीला में उपस्थित सभी दर्शक दीर्घा को आवाहन करते हुए कहा की समय आ चुका है कि  हमे कोटद्वार के सुंदर भविष्य के लिए एक जुट होकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति  का सहयोग करना होगा क्योंकि यह समिति एक गैर राजनीतिक संस्था है जिसका उद्देश्य संघर्ष, सेवा और सहायता है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!