Breaking News

रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”….

बाजपुर चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते ने केशव नगर में किया टाइल्स रोड़ का शिलान्यास…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर- नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 6 मौहल्ला केशवनगर में बाजपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने हकीम सिब्ते हसन की दुकान से इरफान अंसारी के मकान तक जाने बाले टायल्स मार्ग का शिलान्यास किया l इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गित्ते ने कहा कि नगर की गली गली में विकास पहुंचाना उनका पहला मकसद रहा है l

 

लगभग 12 लाख की लागत से बन रहे इस टायल्स मार्ग की लंबाई 90 मीटर है व इस मार्ग के बन जाने से स्थानीय निवासियों के साथ साथ मदीना मस्जिद को जाने बाले अकीदतमंदों को भी काफी राहत मिलेगी l इस मौके पर ठेकेदार नन्द लाल, हामिद हुसैन, संजय रूहेला,

 

भाईजान चौधरी, अहमद हसन, अमीर अहमद, अतीक शेख, इल्यास अहमद, हाफिज नजाकत सुहैल, मतलूब, अनीस अंसारी, आवेद अली, अलीम अहमद, नबी अहमद समेत अनेक वार्डवासी मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!