उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

इग्नू में जनवरी 2024 सत्र के लिए नये प्रवेश पंजीकरण शुरू, अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- इग्नू में जनवरी 2024 सत्र के लिए नये  प्रवेश हेतु पंजीकरण शुरू हो चुका है  जिसकी अंतिम तिथि  31  जनवरी,  2024 है।  जिन भी शिक्षार्थियों को जनवरी 2024 सत्र के लिए प्रवेश लेना है वे कृपया अंतिम तिथि तक इग्नू की वेबसाइट  पर जाकर आवेदन कर  सकते हैं। इग्नू,  क्षेत्रीय केंद्र,  देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि शिक्षार्थी  प्रमाणपत्र , डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर , स्नातकोत्तर डिप्लोेमा एवं  स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र में  विभिन्न  कार्यक्रमों में  ODL अथवा  Online (उपलब्धता के अनुसार) दोनों तरह के  प्रोग्रामों में प्रवेश ले सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  परमिशन की आड़ में काट डाले सागौन के हरे भरे पेड़" विभाग ने शुरू की जांच".......

जिन भी शिक्षार्थियों ने अभी-अभी 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है उनके लिए इग्नू के विभिन्न आकर्षक  कार्यक्रमों में प्रवेश लेने का सुनहरा मौका है। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति विभिन्न व्यक्तिग कारणों से अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाए हैं उन्हें भी इग्नू से अपनी पढाई पूरी  चाहिए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए बीए, बीएससी एवं बीकॉम जनरल कार्यक्रमों में निशुल्कः प्रवेश शुल्क की व्यवस्था है।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार, पौड़ी और थलीसैंण में पीएम आवास  योजना की धीमी प्रगति पर डीएम की नाराजगी…….

 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हें अपने परिवार के मुखिया का  आय प्रमाण पत्र जो कि सक्षम अधिकारी द्वारा एक वर्ष के भीतर जारी किया गया हो एवं अपना आधार कार्ड आवेदन करते समय अपलोड करना होगा। आय प्रमाण पत्र में परिवार के मुखिया की सभी स्त्रोतों से आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  पति पर उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज......

 

शिक्षार्थियों  निम्न लिंक  https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर प्रवेश ले सकते हैं।

डॉक्टर  ललित तिवारी

समन्वयक इग्नू डीएसबी परिसर  नैनीताल

Leave a Reply