रुद्रपुर- शराब की बिक्री की रोकथाम और उन्मूलन हेतु आबकारी आयुक्त उत्तराखंड और जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा गठित दबिश टीम द्वारा सी एम हेल्प लाइन शिकायत संख्या CMHL-112023-13-468655 पर कार्यवाही की गई । इसमें शिकायतकर्ता द्वारा जानकारी दी गई थी
कि पंतनगर के पास जवाहर नगर नियर पानी की टंकी में जोशी मिल्क बार में अभिषेक जोशी पुत्र खेमा नन्द जोशी द्वारा अवैध शराब की तस्करी की जाती है । इनका एक गोदाम जवाहर नगर दयानंद पांडे जी के मकान के बगल में है । जिस कारण का माहौल खराब हो रहा है । प्रकरण में कार्यवाही करने की कृपा करें उक्त शिकायत पर शिकायती स्थल को चिन्हित कर मुखबिरी लगाई गई

सूचना के पुख्ता होने पर आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी विभाग क्षेत्र 01 व जनपदीय प्रवर्तन दल द्वारा पहले अभिषेक जोशी पुत्र खेमानंद जोशी के घर पर छापेमारी की गई । जिसमें अभियुक्त के घर से अवैध शराब बरामद हुई। इसके पश्चात टीम द्वारा अभियुक्र को लेकर उसकी निशानदेही पर उसके जवाहर नगर स्थित दुकान व गोदाम में दबिश दी गई अभियुक्त के कब्जे से निम्न मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।

Skip to content











