क्राइम श्रीनगर

पौड़ी पुलिस की नशा विरोधी मुहिम का असर, 3.79 ग्राम स्मैक के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर- मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

जिसके क्रम मे  कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम ने दिनाँक 01.10.2023 को दौराने चैकिंग व गस्त, एनआईटी ग्राउंड श्रीनगर के पास से नशा तस्कर अनुराग भाकुनी  को 3.79  ग्राम अवैध स्मैक  के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

नाम पता अभियुक्त

अनुराग भाकुनी (उम्र 23 वर्ष) पुत्र अरविंद भाकुनी निवासी न्यू डांग थाना श्रीनगर पौडी गढ़वाल।

बरामद माल

  1. कुल 3.79 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत लगभग 65,000 रूपये)
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

पंजीकृत अभियोगः-

  1. मु0अ0सं0-64/2023, धारा-8/21 NDPS Act बनाम अनुराग भाकुनी

पुलिस टीम

उपनिरीक्षक अजय कुमार

मुख्य आरक्षी 229  संजय कुमार

मुख्य आरक्षी 186 शशिकांत CIU

मुख्य आरक्षी 108 उत्तम सिंह CIU

आरक्षी 122 आशीष बिष्ट CIU

आरक्षी 211 हरीश CIU कोटद्वार

आरक्षी 121 कमल रावत

Leave a Reply