गाजियाबाद- शिक्षा से शिखर तक संस्था द्वारा सेक्टर 6 ग्रीन बेल्ट एरिया वसुंधरा गाजियाबाद मे स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।संस्था की अध्यक्ष रजनी जोशी ने बताया कि कई सालों से संस्था बस्ती के बच्चो को साक्षर करने का कार्य कर रही है

इस अवसर पर बच्चो को स्वच्छता का महत्व बतलाते हुए उन्हें जागरूक किया गया वा समय समय पर बस्तियों मे जाकर अक्सर संस्था स्वच्छता के लिए उन्हें जागरूक करती रहती है। साफ-सफाई में बराबर हिस्सेदारी की वकालत करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साफ-सुधरे भारत का ख्वाब संजोया था। जिसे पूरे करने का बीड़ा उठाया


हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिन्होंने वर्ष 2014 में आज ही के दिन स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की अब कर्तव्य हमारा भी है कि हम अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस अभियान को निरन्तर अग्रसर रखने मे अपनी भागदारी सुनिश्चित करें।इस अवसर पर रजनी जोशी, नीतू कुंडलियां, श्रद्धा तिवारी,उपस्थित रहे।

Skip to content











