Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

कक्षा नवी की छात्रा रिया खत्री का चयन उत्तराखंड की सब जूनियर गर्ल्स अंडर 14 की टीम में होने पर कोच सिद्धार्थ उनियाल को दी शुभकामनाएं……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदमपुर मोटाढाक की कक्षा नवी की छात्रा रिया खत्री का चयन उत्तराखंड की सब जूनियर गर्ल्स अंडर 14 की टीम में होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरिराज सिंह रावत ,कोडिनेटर श्री कुणाल रावत द्वारा विद्यालय परिवार व उनके माता-पिता, कोच सिद्धार्थ उनियाल को शुभकामनाएं दी गई। कोटद्वार से उत्तराखंड की टीम में चयनित अर्पिता जिनके पिता वर्तमान में जी0आई0सी कण्वघाटी में शारीरिक शिक्षक हैं ,

 

प्रधानाचार्य जी ने उन्हें भी अर्पिता के उज्जवल भविष्य की कामना हेतु शुभेच्छा दी। रिया खत्री के उत्तराखंड अंदर 14 गर्ल्स टीम में चयन की सूचना से पूरे भाबर में खुशी की लहर है। रिया खत्री के चयन की सूचना अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री सुनील रावत जी द्वारा विद्यालय और रिया के परिवार को दी गई। रावत जी द्वारा बताया गया की 22 सदस्य टीम के चयन हेतु रुद्रपुर में कैंप आयोजित किया गया था जिसमें कोटद्वार की दो छात्राओं का चयन हुआ।

 

राष्ट्रीय स्तर के सभी मुकाबला उत्तराखंड की टीम अमृतसर पंजाब में खेलेगी ।पहला मुकाबला 4 सितंबर मिजोरम के साथ, दूसरा मुकाबला 6 सितंबर पंजाब के साथ,  तीसरा मुकाबला 8 सितंबर बिहार के साथ खेलेगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!