काशीपुर-(सुनील शर्मा) यह खुलासा मात्र 1 दिन के भीतर किया गया। जिसपर पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने पुलिस की कमर थपथपाई है । बता दें कि बीते कल पुलिस को सूचना मिली कि जसपुर के ग्राम बढ़ियोवाला में एक व्यक्ति का शव खेत में पड़ा है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना का बारीकी से खुलासा करना शुरू किया और मौके पर डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया, वहां मौजूद कातिल को डॉग ने पहचान लिया
और उसको पुलिस के सामने रख दिया। कातिल की पहचान कासिम उर्फ दानिश पुत्र हनीफ निवासी बढ़ियो वाला हुई। घटना का खुलासा करते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज पत्रकारों को बताया कि मृतक शाकिब और कातिल आपस में तेरे चचेरे भाई है और दोनों ही नशे के आदि थे मृतक के परिवार वाले अपने पुत्र के नशे की आदत से परेशान थे और उसको तरह-तरह के ताने दिया करते थे।

इसी का फायदा उठाते हुए कातिल कासिम उर्फ दानिश ने जंगल में नशा किया और किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। इसी का फायदा उठाकर कासिम ने शाकिब को बेल्ट की मदद से मौत के घाट उतार दिया और ब्लेड से उसके सीने पर निशान बना दिए, ताकि लगे किसी जानवर ने उसके ऊपर हमला किया है ,
पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया। पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Skip to content











