Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

 रुद्रपुर के  विधायक शिव अरोरा ने ग्राम बागवाला में छठ घाट जाने वाली सीसी रोड का किया शिलान्यास…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

ग्राम बागवाला में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने विधायक निधि से स्वीकृत सर्वेश्वरी मन्दिर से छठ घाट तक  सी सी रोड का नारियल फोड़कर कर विधिवत शिलान्यास किया। आपको बता दे ग्राम बागवाला में छठ घाट को जाने वाला रास्ता काफी लंबे समय से जर्जर हालत में था। जिसको लेकर ग्रामवासियों द्वारा विधायक शिव अरोरा को अवगत करवाया गया था जिस पर विधायक शिव अरोरा द्वारा संज्ञान लेते हुए अविलंब इस महत्वपूर्ण मार्ग का शिलान्यास ग्रामवासियों की मौजूदगी में किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा छठ पूजा के समय पूरा गांव छठ घाट आकर पूजा करता है जिसको देखते हुए इस मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है

निश्चित रूप से जल्दी ही रोड का कार्य पूर्ण कर आम जनता के लिये समर्पित कर दिया जायेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा क्षेत्र की जनता ने सेवा के लिये चुना है ओर हमारा प्रयास है समग्र विधानसभा को विकास के पथ पर तेजी से ले जाने के लिये निरन्तर कार्य किया जा रहे है। हमारी प्रदेश की सरकार लगातार जनहित को ध्यान रखते हुए जनकल्याणी योजनाओं को धरातल लाने का लगातार प्रयास कर रही है। विधायक शिव अरोरा ने कहा क्षेत्र की जनता के सहयोग और सुझावों के साथ रुद्रपुर विधानसभा को उत्तराखंड की आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करने के लिये सदैव प्रयासरत है। इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा विधायक शिव अरोरा का फुलमलाओ के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

शिलान्यास कार्यक्रम में  जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग, मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, नीरज यादव, अजय वर्मा, मनदीप वर्मा, राजीव शुक्ला, विवेक यादव, राजेश सैनी, हिमांशु यादव,मोहित कक्कड़, मयंक कक्कड़, सुनील यादव,आयुष चिल्लाना,   दयानाथ गुप्ता, कुलदीप फौजी, नन्द किशोर, सुरेंद्र रावत, शेंकी खेड़ा, प्रभजोत खेड़ा, ब्रम्हानंद, विजय बहादुर यादव, राधमोहन यादव, भगवती रॉय, संजय सागर, मनोज रावत, भगत सिंह, जितेंद्र यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!