Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

अर्जुनपुर मोटर मार्ग शिलान्यास कार्यक्रम में बोले विधायक शिव अरोरा तेज गति से हो रहे हैं विधानसभा में विकास कार्य….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 विकास कार्यो को लगातार गति देने का कार्य करने की दिशा में लगे हुए क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने अपनी विधानसभा में राज्य योजना के अंतर्गत बसंतीपुर से अर्जुनपुर को जाने वाले दो किलोमीटर डाबरीकरण मोटर मार्ग का फीता काटकर शिलान्यास किया । इससे पूर्व ग्राम बसंतीपुर पहुँचने पर विधायक शिव अरोरा का ग्रामवासियों द्वारा फुलमलाओ के साथ स्वागत किया गया। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर की महान जनता ने विधानसभा चुनाव में इतनी बड़ी जीत दिलाकर देहरादून भेजा है निश्चित रूप से मेरा हर क्षण रुद्रपुर विधानसभा की जनता को समर्पित रहेगा।

 विधायक ने कहा रुद्रपुर के हर कोने कोने तक विकास कार्यो को किया जायेगा। वही हमारा प्रयास है आने वाले समय मे हर क्षेत्र की जरूरत ओर परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यो को किया जायेगा। विधायक ने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधरित पार्टी है और हमारी पार्टी में बूथ पर बैठा अध्यक्ष हमारी सबसे बड़ी महत्वपूर्ण कड़ी है जिसके निमित रुद्रपुर विधानसभा के हर विकास कार्यो में हमारे बूथ के कार्यकताओ का सम्मान हो यह मेरा सदैव प्रयास रहेगा।

 वही विधायक शिव अरोरा ने बसंतीपुर से अर्जुनपुर जाने वाले महत्वपूर्ण मार्ग के शिलान्यास अवसर पर कहा निश्चित रूप से इस लंबे मार्ग का लाभ काफी बड़ी आबादी को मिलने वाला है विधायक ने निर्माण करने वाले ठेकेदार को भी हिदायत दी गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही रहनी चाहिए। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जगदीश विश्वास, भाजपा नेता अमित नारंग, मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, आयुष चिल्लाना, सुरजीत कीर्तनिया, विकास कुमार, मोहित कक्कड़, विशाल , ललित बिष्ट, शंकर अनुज साना, कार्तिक, व अन्य लोग मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!