Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने बागवाला की शगुन सिंह को एथिलेटिक्स चैम्पियनशीप में स्वर्ण पदक जीतने पर दी शुभकामनाएं…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर विधानसभा के ग्राम बागवाला की शगुन सिंह ने तीसरी बार लगातार लम्बी कूद में नार्थ जॉन एथिलेटिक्स चैम्पियनशीप जो इस बार हरियाणा में आयोजित हुई वहाँ अपना जलवा बरकरार रखते हुए लम्बी कूद में 5.60 मी. जम्प लगाकर स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे उत्तराखंड सहित रुद्रपुर का नाम रोशन किया। जिस पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने शगुन के बागवाला उनके आवास जाकर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं दी।

विधायक शिव अरोरा ने कहा शगुन एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी है और इससे पूर्व भी नेशनल गेम खेल चुकी है वही नो राज्यो में उत्तराखंड को गोल्ड मेडल जीतने में शगुन सिंह ने पूरे उत्तराखंड राज्य सहित खासकर हम रुद्रपुरवासियो का मान बढ़ाया है। विधायक शिव अरोरा ने कहा शगुन एथिलेटिक्स में एक उभरता हुआ सितारा है जिसने पहले भी जनपद से लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी लगातार स्वर्ण पदक जीतने का कार्य किया है।

विधायक शिव अरोरा ने उनके आवास जाकर पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी और कहा निश्चित रूप से आने वाले समय मे शगुन इससे भी बड़े मुकाम हासिल करेगी और उत्तराखंड का नाम रोशन करेगी। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, नीरज यादव, अमित नारंग, मोहित कक्कड़, राजीव शुक्ला, अजय वर्मा, राजेश सैनी, मनदीप वर्मा, मोहित कक्कड़, विपुल नारंग व अन्य लोग मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!