काशीपुर मैं बीती शाम को पुलिस ने बाइक चोरियों का खुलासा करते हुए चोरी की 1 दर्जन से अधिक बाइकों के साथ 6,बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जबकि एक बाइक चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी उधम सिंह नगर के द्वारा 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। घटना का खुलासा पहले उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी डॉ० मंजूनाथ टीसी को करना था लेकिन समय के अभाव के कारण देर शाम घटना का खुलासा सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने किया।
काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र से पिछले काफी समय से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। जिसके खुलासे को लेकर जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजुनाथ टिसि के आदेश पर एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूडी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया गया तो बाइक चालक के द्वारा तेजी से ब्रेक मारकर बाइक को विपरीत दिशा में ले जाने का प्रयास करने पर वाहन फिसलकर गिर गया। बाइक सवार तीनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त बाइक काशीपुर कोतवाली क्षेत्र से चोरी की हुई निकली।
तीनों अभियुक्तों से सख्ती से की गई पूछताछ में इनकी निशानदेही पर उनके साथियों को भी गिरफ्तार किया गया तथा इन सभी के कब्जे से काशीपुर आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गई विभिन्न कंपनियों की कुल 15 बाईके बरामद की गई हैं। पुलिस की पूछताछ में सभी पांचों अभियुक्तों ने अपने नाम लखविंदर उर्फ लक्यू पुत्र मनजीत सिंह निवासी महावन सुल्तानपुर पट्टी थाना बाजपुर, नईम उर्फ अरसी पुत्र यामीन निवासी फसियापुरा थाना काशीपुर, मेहर आलम पुत्र खुर्शीद आलम निवासी महुआखेड़ा वार्ड नंबर 5 थाना आईटीआई काशीपुर, शिवम पुत्र हरचरण सिंह निवासी फसियापुरा, अलीगंज रोड, काशीपुर तथा अमन पुत्र राजेंद्र निवासी मोहल्ला धनपुरा कुंडेश्वरी थाना काशीपुर बताया।
वही एक अन्य अभियुक्त पंकज गौतम पुत्र राय सिंह निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना काशीपुर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पकड़े गए अभियुक्तों में शिवम, नईम उर्फ अरसी तथा लखविंदर उर्फ लक्यू पर विभिन्न आपराधिक मामलों में पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें