Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

निर्मला सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी देगी महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी- भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के सहयोग व एसेंचर के सहयोग से निर्मला सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा 50  महिलाओं को दोहनिया कोटाबाग, नैनीताल ,धूप बत्ती, अगरबती का नि:शुल्क  प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें ई0डि0आई0आई0 के परियोजना अधिकारी चंचल कुमार जी द्वारा उपस्थित महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया गया।

उन्होंने ई0 डी0 आई0आई0,एक्सेंचर  के बारे में मौजूद लोगों को विस्तार से समझाया। निर्मला संस्था के प्रोग्राम के कोर्डिनेटर श्रीमती हेमा बिष्ट द्वारा सम्मानित दोहनिया कोटाबाग के  ग्राम प्रधान विनोद कुमार जी का स्वागत किया गया l ईo डीo आईo आईo के परियोजना प्रबंधक श्री बालकृष्ण जोशी जी द्वारा जिला उद्योग के पूर्व महाप्रबंधक योगेश पाण्डे जी को भी समानित किया गया l जिन्होंने जिला उद्योग केन्द्र द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक से एन0आर0एल0एम0 से सरस्वती जोशी, एरिया कोर्डिनेटर बिशन सिंह मेहरा जी का हेमा बिष्ट जी द्वारा स्वागत किया गया। निर्मला  संस्था के निदेशक श्री संजीव कुमार भटनागर जी ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी उपस्थित लोगों को दी ।उन्होंने प्रशिक्षण की महत्ता व हर्बल धूप, गाय के गोबर वा अन्य प्रकृति की चीजों से बनाई जा रही धूप बत्ती, अगरबती के बारे मे प्रकाश डाला गया।

 

नि:शुल्क प्रशिक्षण हमारी संस्था ईoडीoआईo एक्सेंचर के द्वारा एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें  चयनित 50 महिलाओं को 4  सप्ताह का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ई0डि0 0आई0आई0 के परियोजना समन्वयक श्री बालकृष्ण जोशी जी द्वारा उपस्थित महिलाओं को होने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसमें हेमा बिष्ट, दुष्यंत, अर्पण, दमयंती देवी जी आदि लोग उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!