Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

हल्द्वानी शहर में हुई सनसनी चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किये सम्पूर्ण नगदी व मोबाईल बरामद…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी)  हल्द्वानी शहर में हुई सनसनी चोरी की घटना का कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्पूर्ण नगदी व मोबाईल बरामद किये। बीती 23 सितंबर 2022 को चझु तेजवानी पुत्र एस०एस० तेजवानी निवासी धर्मपाल कालोनी बरेली हल्द्वानी ने अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर मम्टी को चैनल गेट का ताला तोड़कर घर से 06 लाख रूपया नगद व एक मोबाईल सैमसंग ए 51 व पर्स से 5 हजार रुपये चोरी कर लेने के संबंध में कोतवाली हल्द्वानी पर संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर किया गया तथा अभियोग की विवेचना तत्काल उ०नि० हरिराम प्रभारी चौकी मेडिकल के सुपुर्द की गयी।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का तत्काल अनावरण करने व अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गये। एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में अभियोग के अनावरण हेतु तत्काल प्रभाव से 03 टीमें का गठित की गयी।

 

जिसमें एक टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का भली भांति अवलोकन कर पुराने चोरों का सत्यापन कर व मुखबिर मामूर कर आज 24 सितंबर शनिवार को गांधी इण्टर कालेज हल्द्वानी के गेट के पास से अभियुक्त तौफीक पुत्र मसीत निवासी नूरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष को चोरी की गयी धनराशि व मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!