लालकुआँ रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा
लालकुआँ से रामपुर 66 किमी ट्रेन का स्पीड किया गया ट्रायल
कार्य पूरा होने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने स्टेशनों का बारीकी से किया निरीक्षण

रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खाँन ने रामपुर से लालकुआँ तक स्टेशनों का निरीक्षण
लालकुआँ-(राहुल दुमका) रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खाँन ने रामपुर से लालकुआँ तक रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों का बारीकी से निरीक्षण किया जिसके बाद लालकुआँ से रामपुर 66 किमी ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया।
इस दौरान डिप्टी सीआरएस विनय शर्मा ने कहा कि लालकुआं रेलवे विद्युतीकरण सर्वे का कार्य उनके द्वारा ही वर्ष 2017-18 में किया गया था जिसे इलाहाबाद मंडल ने पारित किया था जो कि आज धरातल पर उतर चुका है और हम सबके सामने हैं और गुरुवार को लालकुआं से रामपुर तक विद्युत रेलवे स्पीड परीक्षण किया जा रहा है ।
वही पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के डीआरएम आशुतोष पंत ने कहा कि अभी निरीक्षण और स्पीड ट्रायल किया जा रहा है और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी सब कुछ ठीक-ठाक रहने के बाद पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन किया जायेगा।

Skip to content











