उत्तराखण्ड काशीपुर सियासत

बसपा के प्रत्याशी ने प्रचार के अंतिम दिन रैली के रूप में किया शक्ति प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन आज काशीपुर में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी ने शक्ति प्रदर्शन से उत्साहित होकर कहा कि आने वाली 14 फरवरी को बसपा के पक्ष में जनता मतदान करेगी।

 

रामनगर रोड पर प्रेमदीप होटल के पास स्थित बहुजन समाज पार्टी के चुनाव कार्यालय से बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज के पक्ष में आज प्रचार के अंतिम दिन शुरू हुए शक्ति प्रदर्शन में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पार्टी कार्यालय से शुरू होकर चीमा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, रेलवे स्टेशन रोड, टांडा तिराहा, अलीगंज रोड, जसपुर बस स्टैंड समेत विभिन्न मार्गों से होता हुआ

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

 

वापस चुनाव कार्यालय आकर समाप्त हुआ। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाले गए शक्ति प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोगों के हुजूम ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने कहा कि वह हमेशा कहते आए हैं कि काशीपुर की जनता ने पूंजीपतियों की जमानत जब्त करने का मन बना लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारियों की मांगों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिली रीजनल पार्टी

 

न तो राजा का बेटा राजा और विधायक का बेटा विधायक बनेगा। वहीं उन्होंने कहा कि काशीपुर में 94 हजार युवा वोटर है जोकि काशीपुर में इतिहास रचने जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस भाजपा और आम आदमी पार्टी के बारे में कहा कि जनता तीनों को जमानत जब्त कर घर वापस भेजेगी।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रिय विधायक तिलक राज बेहड़ सिरौलीकला के मुद्दे पर प्रेसवार्ता…….

 

उन्होंने कहा कि जो जनता के बीच में और उसके सुख दुख में साथ रहेगा वही विधायक बनेगा। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली को उन्होंने नटवरलाल करार देते हुए कहा कि वह सिर्फ 5000 वोट हासिल कर पाएंगे।

Leave a Reply