नानकमत्ता – (शम्मी मैहर) नानकमत्ता में उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खटीमा विधानसभा के प्रभारी एस एस कलेर के बेटे स्वर्गीय सिकंदर जीत सिंह कलेर की अंतिम अरदास आज नानकमत्ता गुरुद्वारा में संम्पन हुई | जिसमें दिल्ली आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित के कार्यकर्ता पहुंचे। वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर एसएस कलेर को हिम्मत दें और आगे बढ़ने का साथ दें।

Skip to content











