सितारगंज – (शम्मी मैहर) बरवा बाग सिसोना में नशा मुक्त अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने नशे बेचने वालों का विरोध किया इस मौके पर मंजू तिवारी, सोनू चंद्रा और गिरीश तिवारी ने कहा हमारी युवा पीढ़ी नशे की लत में पढ़कर बेकार हो रही है | नशा बेचने वालों के यहां छापा मारने पर शराब की कुछ थैलियां और बोतलें बरामद हुई हैं इसी बीच नशा बेचने वालों ने कुछ महिलाओं के साथ मारपीट भी की | बात बढ़ने पर मौके पर पहुंची पूर्व विधायक नारायण पाल की पत्नी कामिनी पाल सिडकुल चौकी में अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कामिनी पाल ने बताया अगर महिलाओं के साथ अभद्रता की गई है तो हम यह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और हम नशा मुक्त सितारगंज चाहते हैं |इसमें हम समस्त महिलाये पूरी तरीके से सहयोग करेंगे अगर पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेगा तो इस आंदोलन को हम और भी आगे बढ़ा कर चलेंगे लेकिन देखना यह है कि पुलिस अपराधियों को कब तक पकड़ती है क्योंकि रिपोर्ट देने के 4 घंटे बाद तक भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं|

Skip to content











