Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – हल्द्वानी के चर्चित बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले की आज (10 दिसंबर) सुप्रीम कोर्ट में निर्धारित सुनवाई एक बार फिर टल गई है। देश के अन्य अहम मामलों पर लंबी बहस चलने के कारण इस केस पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस संवेदनशील मामले की अगली संभावित तारीख 16 दिसंबर 2025 तय की गई है।

इससे पहले 2 दिसंबर की सुनवाई भी समयाभाव के कारण पूरी नहीं हो सकी थी। आज की सुनवाई देशभर में सुर्खियों में थी, क्योंकि यह मामला हल्द्वानी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए अत्यधिक संवेदनशील माना जा रहा है।

मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुयान और न्यायमूर्ति नोंग्मीकाम कोटिश्वर सिंह की तीन सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष होनी थी। अदालत में आज कई अन्य बड़े संवैधानिक मामलों पर लंबी दलीलें चलीं, जिसके चलते यह मामला सूचीबद्ध होने के बावजूद नहीं सुना जा सका।

इधर, संभावित फैसले को देखते हुए हल्द्वानी प्रशासन पहले से ही हाई अलर्ट पर है।
SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की है।
संवेदनशील क्षेत्र बनभूलपुरा में पुलिस ने घेराबंदी, सघन जांच और ड्रोन निगरानी की व्यवस्था की है।

प्रशासन ने सुबह से ही पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर शांति का संदेश दिया। साथ ही, सोशल मीडिया पर अफवाहों या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करें और शांति बनाए रखें।

और पढ़ें

error: Content is protected !!