Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – जिले के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित “वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना” और “दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) योजना” के अंतर्गत आवेदकों के साक्षात्कार सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित किए गए।
इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने की।

कार्यक्रम में जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने समिति के समक्ष वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के 4 आवेदन और दीन दयाल उपाध्याय होमस्टे योजना के 2 आवेदन प्रस्तुत किए। साक्षात्कार के दौरान समिति ने आवेदकों से उनके व्यावसायिक अनुभव, कार्यक्षेत्र, भूमि स्वामित्व और परियोजना की व्यवहारिकता से जुड़ी विस्तृत जानकारी ली।

जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 07 वाहन मद और 05 गैर-वाहन मद में लाभार्थियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 11 वाहन मद और 02 गैर वाहन मद के आवेदन बैंकों को भेजे गए थे, जिनमें से बैंकों द्वारा 07 वाहन मद और 01 गैर वाहन मद के ऋण स्वीकृत कर दिए गए हैं।
वहीं दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना में निर्धारित लक्ष्य 04 के सापेक्ष 01 पत्रावली बैंक को भेजी गई है, जिस पर कार्यवाही प्रगति पर है।

सीडीओ दिवेश शाशनी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि समिति द्वारा स्वीकृत सभी आवेदन शीघ्र ही संबंधित बैंकों को भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों के भवन प्राधिकरण क्षेत्र में आते हैं, उनके नक्शे को नियमानुसार पास कराया जाए, और भवनों का स्वामित्व आवेदक के नाम पर होना आवश्यक है।

उन्होंने बैंक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पात्र आवेदकों को समयबद्ध रूप से ऋण उपलब्ध कराएं, और जिन आवेदनों को अस्वीकृत किया जाता है, उन पर कारण स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए।

सीडीओ ने यह भी कहा कि विभाग को इन रोजगारपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक युवा इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी चिराग पटेल, डीडीएम नाबार्ड राजीव प्रियदर्शी, प्रबंधक उद्योग योगिता जोशी, सहायक अभियंता जिला विकास प्राधिकरण कैलाश डंगवाल एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!