रुद्रपुर – माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधम सिंह नगर के सचिव योगेन्द्र कुमार सागर के नेतृत्व में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार, 1 दिसंबर 2025 को एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली को सचिव योगेन्द्र कुमार सागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, उधम सिंह नगर के एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक, स्वयंसेवी संस्थाओं और चिकित्सा विभाग से जुड़े स्वयंसेवकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर रुद्रपुर से शुरू होकर आवास विकास क्षेत्र से होती हुई गांधी पार्क रुद्रपुर तक निकाली गई।

रैली का उद्देश्य आमजन को HIV/AIDS के संक्रमण, बचाव, और भ्रांतियों को दूर करने के प्रति जागरूक करना था। प्रतिभागियों ने जनसमूह को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने, समय पर जांच कराने और संक्रमित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव रहित व्यवहार का संदेश दिया।
रैली के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एचआईवी/एड्स से जुड़ी जानकारी, संक्रमण के कारण, रोकथाम के उपाय, और सामाजिक व्यवहार की संवेदनशीलता पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर सचिव योगेन्द्र कुमार सागर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि एचआईवी/एड्स से प्रभावित व्यक्तियों के मौलिक अधिकार पूरी तरह सुरक्षित हैं, और समाज को उनके साथ सम्मानजनक व सहयोगात्मक व्यवहार करना चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं एवं NALSA हेल्पलाइन नंबर 15100 के माध्यम से निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. श्वेता दीक्षित, अजीत श्रीवास्तव, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मोहम्मद मिराज, तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और अधिकार मित्र उपस्थित रहे।

Skip to content











