Breaking News

रुद्रपुर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली और सम्मान समारोह, HIV रोकथाम का संकल्प दोहराया….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, रुद्रपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में एक व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहर में एक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें विभिन्न TiNGO संगठनों के प्रतिनिधियों व कर्मचारियों ने भाग लेकर आवास विकास क्षेत्र में आमजन को HIV/AIDS की रोकथाम एवं जागरूकता का संदेश दिया।

रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर, एवं जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. हरेन्द्र मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (NACP) के अंतर्गत कार्यरत काउंसलर्स, एआरटी मेडिकल ऑफिसर्स एवं HIV/AIDS संक्रमण पर कार्य करने वाले TiNGO संस्थानों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने सभी TiNGO प्रतिनिधियों से हाई-रिस्क जनसंख्या को लक्ष्य कर HIV टेस्टिंग व एआरटी लिंकिंग सुनिश्चित करने का आग्रह किया। वहीं, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर ने काउंसलर्स से प्रभावी काउंसलिंग के साथ-साथ नए हॉट-स्पॉट्स तलाशने पर जोर दिया।

जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. हरेन्द्र मलिक ने HIV संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव न करने और संवेदनशील व्यवहार अपनाने की अपील की। पूरा कार्यक्रम District Integrated Strategy for HIV/AIDS (DISHA) के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसका सफल संचालन डा. श्वेता दीक्षित (CPM), डा. जयंत नंद जोशी (CSO) एवं अराधना श्रीवास्तव (DMDO) द्वारा किया गया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!