Breaking News

बड़ी खबर: सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी समेत 4 पुलिस अधिकारियों के तबादले….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – आईजी कार्मिक डॉ. योगेंद्र रावत ने पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी है। आदेश के अनुसार जनहित और उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती दी गई है। हल्द्वानी सिटी के तेजतर्रार अधिकारी सीओ नितिन लोहनी को नई तैनाती दी गई है।

स्थानांतरण सूची इस प्रकार है

1- जूही मनराल

 वर्तमान तैनाती – हरिद्वार

  नई तैनाती -अभिसूचना मुख्यालय

2.नितिन लोहानी (CO हल्द्वानी)

 वर्तमान तैनाती – नैनीताल (हल्द्वानी क्षेत्र)

   नई तैनाती –  CBCID हल्द्वानी

3.रविकान्त सेमवाल

  वर्तमान तैनाती – सचिवालय/विधानसभा सुरक्षा

  नई तैनाती – नैनीताल

4.दिपेन्द्र सिंह

वर्तमान तैनाती – 40वीं वाहिनी PAC

   नई तैनाती – हरिद्वार

आईजी कार्मिक द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि सभी अधिकारियों को अपनी नई तैनाती पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

और पढ़ें

error: Content is protected !!