Breaking News

माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नैनीताल प्रवास सफलतापूर्वक सम्पन्न, हल्द्वानी से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नैनीताल प्रवास आज पूर्ण गरिमा और सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान महामहिम राष्ट्रपति ने माँ नयना देवी मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात उन्होंने कैंची धाम मंदिर में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन एवं पूजा-अर्चना की।

राष्ट्रपति मुर्मू ने आज कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के 20वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। अपने कार्यक्रमों के सफल संपादन के उपरांत महामहिम राष्ट्रपति ने आज सायं हल्द्वानी से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।

राष्ट्रपति के प्रस्थान अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, आईजी कुमाऊँ ऋद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल, एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी., एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!