Breaking News

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य लव कुश कुमार 5 नवंबर को हरिद्वार दौरे पर….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार – राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य लव कुश कुमार आगामी 5 नवंबर को जनपद हरिद्वार के भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने जानकारी दी कि उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, आयोग सदस्य 5 नवंबर की शाम 6:00 बजे हरिद्वार स्थित भेल अतिथि गृह में पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 11:00 बजे वे अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित व्यक्तियों की शिकायतें और समस्याएं सुनेंगे। दोपहर 1:00 बजे, वे विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के अनुसूचित जाति समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा करेंगे।

सदस्य लव कुश कुमार उसी दिन रात को भेल अतिथि गृह में विश्राम करेंगे। इसके उपरांत 6 नवंबर दोपहर 2:00 बजे वे हरिद्वार से नगीना (बिजनौर) के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रशासन ने उनके दौरे को लेकर सुरक्षा और बैठक स्थलों की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी हैं। संबंधित विभागों को आयोग सदस्य की बैठक में अधिकतम सहयोग देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

और पढ़ें

error: Content is protected !!