हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती से ठीक पहले हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में सरकार ने पिछले वर्षों में विकास के क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, तो उसे श्वेत पत्र जारी कर जनता के सामने प्रस्तुत करना चाहिए, ताकि सच्चाई स्पष्ट हो सके।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी उत्तराखंड आज मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है। पहाड़ों से लगातार पलायन हो रहा है, गांव खाली हो रहे हैं, मगर सरकार इस गंभीर विषय पर मौन है। उन्होंने कहा कि “आम आदमी महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी उदासीनता से त्रस्त है। राज्य बनने के उद्देश्यों को दरकिनार कर दिया गया है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने जनता की कमर तोड़ दी है। बेतहाशा बढ़े हुए सर्किल रेट के चलते मध्यमवर्गीय परिवारों का घर या ज़मीन लेने का सपना टूट गया है। वहीं दूसरी ओर, सरकार ने रोजगार सृजन की दिशा में ठोस कदम उठाने के बजाय गौला खनन को निजी कंपनियों के हवाले कर दिया है, जिससे स्थानीय युवाओं के रोजगार पर संकट गहराता जा रहा है।
विधायक ने कहा कि प्रदेश के संसाधनों पर बाहरी कंपनियों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है, जबकि स्थानीय श्रमिक बेरोजगारी से त्रस्त हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “प्रदेश में अफसरशाही हावी है, आमजन की समस्याएं अनसुनी रह जाती हैं, और जनप्रतिनिधियों की भूमिका लगातार कमजोर की जा रही है।”
सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राज्य में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने कई योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हल्द्वानी की आईएसबीटी (ISBT) और चिड़ियाघर परियोजना आज तक अधर में लटकी हुई हैं, जिनका काम कांग्रेस शासनकाल में शुरू हुआ था।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी आगामी 3 और 4 नवम्बर को देहरादून में आयोजित विशेष विधानसभा सत्र में इन तमाम मुद्दों को जोरदार ढंग से सदन में उठाएगी। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस जनता की आवाज बनकर उनके हक और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।”
उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड की जनता जागरूक हो चुकी है और विकास के नाम पर किए जा रहे दिखावटी कार्यों को भलीभांति समझती है।
इस अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु सांगुड़ी, शोभा बिष्ट, एन.बी. गुणवंत, हेमंत बगड़वाल, सुहैल अहमद सिद्दीकी, सतनाम चटवाल, मुकुल बल्यूटिया, गिरीश पांडे, नरेश अग्रवाल, जाकिर हुसैन, मलय बिष्ट सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Skip to content











