लालकुआं – उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा आयोजित नौ दिवसीय रजत जयंती समारोह का शुक्रवार को लालकुआं स्थित दूध संघ मुख्यालय में भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का पहला दिन पूरी तरह महिला सशक्तिकरण, लोकसंस्कृति और सामाजिक सेवा को समर्पित रहा।
समारोह का शुभारंभ डेयरी विकास विभाग के निदेशक अशोक कुमार जोशी, उपनिदेशक संजय उपाध्याय, संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा और पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान दूध संघ परिसर उत्साह, उल्लास और स्वावलंबन के रंगों से सराबोर दिखाई दिया।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस महिला दुग्ध उत्पादकों के लिए विशेष गोष्ठी और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 महिला दुग्ध उत्पादकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पारंपरिक कुमाऊंनी परिधानों में सजी महिलाओं ने लोकगीतों और नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने भी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। गोष्ठी का संचालन प्रशासन एवं विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी ने किया।
समारोह के दौरान संजीवनी हॉस्पिटल हल्द्वानी की ओर से दुग्ध उत्पादकों और कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर और महिला स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। लगभग 370 महिला दुग्ध उत्पादक और कर्मचारी इस शिविर से लाभान्वित हुए। शिविर में डॉ. आदिति अरोड़ा, डॉ. अजय प्रताप, डॉ. मोहित कार्की और रामलखन शर्मा सहित चिकित्सकों की टीम ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया।
इसी क्रम में हिमालयन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं ने मुख्य दुग्धशाला का शैक्षिक भ्रमण किया और दूध उत्पादन, परीक्षण तथा पैकेजिंग की पूरी प्रक्रिया को समझा। कारखाना प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह राणा ने विद्यार्थियों को उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
रजत जयंती समारोह के अंतर्गत आंचल दुग्ध संघ द्वारा सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल और राजकीय महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती 450 मरीजों को 225 लीटर आँचल दूध पौष्टिक आहार के रूप में वितरित किया गया। मरीजों और परिजनों ने संघ के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए अध्यक्ष मुकेश बोरा की पहल को स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।
भव्य आयोजन में संचालक सदस्य किशन सिंह बिष्ट, कृष्ण कुमार शर्मा, हेमा देवी, दीपा देवी, भगवान धामी, राजेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ नेता हेमंत नरूला, बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, राजेंद्र दुम्का, शांति कोरंगा, मीना रौतेला, विपिन तिवारी सहित बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Skip to content











