Breaking News

केवल 12 घंटे में लूट का खुलासा, दो किशोर हिरासत में एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. के सख्त निर्देशों का दिखा असर….  

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने की एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. की सख्त कार्यशैली का असर दिखने लगा है। “लुटेरे और चोरों के लिए केवल जेल” की नीति पर अमल करते हुए पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर मोबाइल लूट की वारदात का सफल खुलासा कर दिया। आनंद बाग क्षेत्र में एक बुजुर्ग से मोबाइल और ₹5000 लूटने वाले दो नाबालिग लुटेरों को पुलिस ने योगा पार्क के पास से दबोच लिया। पकड़े गए किशोरों से लूटा गया मोबाइल फोन (वीवो कंपनी) और ₹2100 नकद बरामद किया गया है। घटना 29 अक्तूबर को उस समय हुई जब निशांत विहार निवासी भगवान सिंह नगदली अपने प्रतिष्ठान से घर मुखानी लौट रहे थे। सुनसान स्थान का फायदा उठाकर दो युवकों ने उनसे लूटपाट की और फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने तत्काल त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसपी सिटी मनोज कत्याल और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने घटनास्थल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों विधि विवादित किशोरों को जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखें ताकि वे किसी भी आपराधिक प्रवृत्ति के जाल में न फंसें। इस सफलता में क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा, उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, हेड कांस्टेबल इसरार नवी, कांस्टेबल अनिल गिरी, दिनेश नगरकोटी और ललित नाथ की अहम भूमिका रही।

और पढ़ें

error: Content is protected !!