Breaking News

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पंतनगर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, कैची धाम के लिए हुए रवाना….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पंतनगर – भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका प्रशासनिक और विश्वविद्यालय अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति तराई भवन, पंतनगर पहुंचे, जहां कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान और जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद उन्हें भेंट किए। उन्होंने स्थानीय महिला समूहों के कार्यों की सराहना की और आत्मनिर्भरता की दिशा में उनके योगदान की प्रशंसा की। अल्प विश्राम के उपरांत पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कैची धाम (नैनीताल) के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, आरडी मठपाल, उप जिलाधिकारी डॉ. अमृता शर्मा, गौरव पांडे, और तहसीलदार दिनेश कुटौला सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!