Breaking News

गजक के डिब्बे में छुपे थे ढाई लाख! — हल्द्वानी पुलिस की तत्परता से लौटा विश्वास, व्यापारी बोला “दिवाली से पहले मिला सबसे बड़ा तोहफा”….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दिवाली से ठीक पहले हल्द्वानी के एक गजक व्यापारी के लिए वो पल किसी दिल दहला देने वाली घटना से कम नहीं था, जब गलती से ढाई लाख रुपये से भरा डिब्बा एक ग्राहक को दे दिया गया। लेकिन नैनीताल पुलिस की तेज कार्रवाई और ईमानदारी ने न केवल व्यापारी को राहत दी, बल्कि जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत कर दिया।

नवाबी रोड, जगदंबा नगर स्थित “जोशी गजक भंडार” के स्वामी खीम चंद्र जोशी ने दुकान के काउंटर पर गजक के एक डिब्बे में ₹2.5 लाख रखे थे। दोपहर में जब वे भोजन के लिए घर गए, उसी दौरान एक महिला ग्राहक दुकान पर आईं। कर्मचारियों से हुई गलती के चलते गजक के ऑर्डर के साथ रुपये वाला डिब्बा भी महिला को दे दिया गया।

जोशी जी जब लौटे तो रुपये वाला डिब्बा गायब देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत आसपास की दुकानों के CCTV फुटेज खंगाले और महिला की गाड़ी का सुराग मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) के निर्देशन में CCTV सर्विलांस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला से संपर्क साधा। जांच के बाद रुपये से भरा डिब्बा बरामद कर लिया गया और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र की मौजूदगी में रकम सुरक्षित रूप से जोशी जी को लौटा दी गई।

और पढ़ें

error: Content is protected !!