Breaking News

हल्द्वानी के जोशी विहार कॉलोनी में बिजली विभाग पर उपभोक्ताओं का आरोप — बिना अनुमति जबरन मीटर बदलने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उठा धुआं!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

शेर अफगन संपादक –7017009483

हल्द्वानी – जोशी विहार कॉलोनी में मंगलवार को बिजली विभाग की टीम जब मीटर बदलने के लिए पहुंची, तो स्थानीय उपभोक्ताओं ने आपत्ति जताई। उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके पुराने मीटर बिल्कुल सही काम कर रहे हैं, फिर भी विभाग के कर्मचारी बिना अनुमति जबरन डिजिटल मीटर लगा रहे हैं। इसी दौरान एक उपभोक्ता के घर में मीटर बदलते वक्त अचानक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से धुआं उठने लगा, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मीटर बदलने के दौरान बिजली की सप्लाई में उतार-चढ़ाव हुआ, जिससे टीवी, फ्रिज और इन्वर्टर जैसे उपकरणों में शॉर्ट सर्किट की स्थिति बन गई। लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, हाल के दिनों में शहर के कई इलाकों में डिजिटल मीटर बदलने के बाद इस तरह की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।

स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि विभाग बिना उपभोक्ता की सहमति के मीटर न बदले और यदि किसी के उपकरणों को नुकसान पहुंचता है तो उसकी भरपाई की जाए। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की कार्रवाई जारी रही तो वे सामूहिक रूप से विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मीटर बदलने की प्रक्रिया सरकार की योजना के तहत की जा रही है और उपभोक्ताओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए सावधानी बरती जा रही है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!