Breaking News

काशीपुर का मान बढ़ा महापौर दीपक बाली को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान, शहर में हुआ भव्य स्वागत….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – नगर निगम काशीपुर के महापौर दीपक बाली को अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर मंगलवार को नगर में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षदों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक प्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर महापौर का गर्मजोशी से स्वागत किया।

समारोह के दौरान दीपक बाली ने भावनात्मक शब्दों में कहा कि यह सम्मान केवल उनका व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे काशीपुर नगर की जनता के विश्वास और समर्पण की जीत है। उन्होंने कहा कि “यह पद मेरे लिए गौरव नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का प्रतीक है, जिसे मैं पूरी निष्ठा और सेवा भावना के साथ निभाऊँगा।”

महापौर ने कहा कि भले ही काशीपुर आकार में छोटा नगर हो, लेकिन यहाँ के नागरिकों का हौसला और पहचान अब राष्ट्रीय क्षितिज तक पहुँच चुकी है, और यही इस शहर की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने बताया कि नगर निगम जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक है, किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, और उनके सभी निर्णय जनहित और विकास पर केंद्रित हैं।

दीपक बाली ने जानकारी दी कि नगर निगम प्रशासन ने पिछले महीनों में कई ऐसे निर्णय लिए हैं, जिनसे आम नागरिकों और व्यापारियों को राहत मिली है। लाइसेंस शुल्क में रियायत से लेकर प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता तक, निगम जनता को केंद्र में रखकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि “मुझे रोकिए मत, मेरा सफर जनता के भरोसे का है, और मैं उस भरोसे को कायम रखने के लिए दिन-रात तत्पर हूँ।”

उन्होंने बताया कि पिछले 243 दिनों में नगर निगम ने औसतन प्रतिदिन ढाई कार्य पूरे किए हैं, जो यह दर्शाता है कि पार्षद और अधिकारी पूरी निष्ठा से जनता की सेवा में जुटे हैं।

अपने संबोधन में महापौर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी संवेदनशील नेतृत्व क्षमता ने काशीपुर को विकास की नई दिशा दी है। मुख्यमंत्री की पहल पर काशीपुर को 545 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है — जिनमें स्टेडियम और डिग्री कॉलेज का कायाकल्प, सरकारी अस्पताल का विस्तार, प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण तथा 262 करोड़ रुपये की पेयजल योजना शामिल है, जिसके तहत 2026 तक हर घर तक निशुल्क जल कनेक्शन पहुंचाया जाएगा।

कार्यक्रम में नगर निगम के पार्षदों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारीगण और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। दीपक बाली ने अंत में कहा कि यह सम्मान काशीपुर की जनता के परिश्रम, विश्वास और सपनों का सम्मान है, और उनका लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में काशीपुर और उत्तराखंड की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाइयाँ छुए।

और पढ़ें

error: Content is protected !!